आज से मजबूत मॉनसून!
पटना: बुधवार को दिन भर की ऊमस के बाद रात में हुई रिमङिाम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. साथ ही तेज पछुआ हवा के चलने से तापमान में भी गिरावट आ गयी. दरअसल सूबे में मॉनसून के कमजोर होने के कारण झमाझम बारिश नहीं हो रही है. वहीं ऊमस के कारण लोगों की परेशानी […]
पटना: बुधवार को दिन भर की ऊमस के बाद रात में हुई रिमङिाम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. साथ ही तेज पछुआ हवा के चलने से तापमान में भी गिरावट आ गयी. दरअसल सूबे में मॉनसून के कमजोर होने के कारण झमाझम बारिश नहीं हो रही है. वहीं ऊमस के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार से पूरे बिहार में मॉनसून के मजबूत होने की उम्मीद है. सूबे के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को कहीं तेज, कहीं हल्की बारिश हुई.
राजधानी में दिन भर आसमान साफ रहा. इससे ऊमस भरी गरमी से घर में रहना लोगों के लिए मुश्किल हो रही थी. लेकिन शाम होते ही आसमान में बादल छा गया. वहीं रात के लगभग आठ बजे से रिमङिाम बारिश शुरू हो गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सूबे के उत्तर-पूर्व में मॉनसून थोड़ा मजबूत है, लेकिन दक्षिणी-पश्चिम सूबे में गुरुवार से मॉनसून के मजबूत होने की संभावना है.
बुधवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप की वजह से अधिकतम तापमान 38.0 डिसे रिकॉर्ड किया गया, जो मंगलवार के तुलना में अधिक है. हालांकि सूबे के जहानाबाद, सासाराम, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा आदि जिलों में हल्की व तेज बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि सूबे के 50 प्रतिशत हिस्सों में मॉनसून की बारिश हो रही, लेकिन पूरे बिहार में गुरुवार से मॉनसून मजबूत हो जायेगा और अच्छी बारिश होगी.