ऐसे लोगों पर कानून सबूतों के आधार पर काम करेगा. उन्होंने आश्वस्त किया है कि ऐसे लोगों को पार्टी की ओर से न कोई लाभ पहुंचाया जायेगा और न ही संरक्षण दिया जायेगा. जो कानून की नजर में दोषी हैं, उनके लिए पार्टी की ओर से कोई हस्तक्षेप भी नहीं किया जायेगा.
हमारा विश्वास गवर्नेस पर है और कानून का राज दिखाई पड़ना चाहिए. हम नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में ले. जिसने अपराध किया हो, उस पर कार्रवाई अवश्य होना चाहिए. जदयू प्रदेश ने कहा कि विधायक पर आरोप साबित होने के बाद पार्टी में इस संबंध में विचार होना अवश्यसंभावी है.