नीतीश का साथ छोड़ने पर लालू को मिलेगा पूरा समर्थन :ददन यादव

बिहार स्वाभिमान सम्मेलन में नयी पार्टी बनाने पर जोरसंवाददाता,पटनापूर्व मंत्री ददन यादव उर्फ ददन पहलवान ने बिहार स्वाभिमान सम्मेलन में खुलासा किया कि लालू प्रसाद अगर नीतीश कुमार का साथ छोड़ दे तो उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा. अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार को शिकस्त करने के लिए पूरे बिहार का भ्रमण होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 4:04 PM

बिहार स्वाभिमान सम्मेलन में नयी पार्टी बनाने पर जोरसंवाददाता,पटनापूर्व मंत्री ददन यादव उर्फ ददन पहलवान ने बिहार स्वाभिमान सम्मेलन में खुलासा किया कि लालू प्रसाद अगर नीतीश कुमार का साथ छोड़ दे तो उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा. अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार को शिकस्त करने के लिए पूरे बिहार का भ्रमण होगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे या किसी यादव को नेता बना दे तो उसका समर्थन करने के लिए तैयार हैं. नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दस साल में सबसे अधिक अत्याचार यादव समाज के लोगों पर हुआ. स्पीडी ट्रायल चला कर जेल भिजवाया गया. कई यादवों की हत्या हुई. खुद लालू प्रसाद को जेल भेजने का काम नीतीश कुमार ने कराया. उसके साथ लालू प्रसाद मिल गये हैं. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी की सरकार बनाने में वे पूरी मेहनत किये. बाद में पार्टी से उन्हें निकाल दिया गया. इस तरह रामकृपाल यादव को अलग किया गया. श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से बढि़या रामविलास पासवान है. उन्होंने यादव समाज के लोगों का आह्वान किया कि अपना स्वाभिमान बचाने के लिए उन्हें निर्णय लेना होगा. इसके लिए वे पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे. इसके बाद नयी पार्टी की घोषणा की जायेगी. सम्मेलन में अल्पसंख्यक नेताओं ने कहा कि एक नयी पार्टी बना कर विधान सभा चुनाव लड़ा जाये. अल्पसंख्यक को उप मुख्यमंत्री बनाया जाये, क्योंकि नीतीश कुमार पर अल्पसंख्यकों का अब भरोसा नहीं रह गया है. सम्मेलन को गुजरात से आये सुरेश यादव, जगदीश चावड़ा, मदन यादव, नूर मोहम्मद मदनी, नितिन वाजपेयी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version