सूबे में खुलेंगे छह आइटीआइ व 12 कौशल विकास केंद्र: रूढ़ी

संवाददाता, पटनाकेंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा है कि जल्द ही बिहार में छह नये आइटीआइ और बारह कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए बिहार को 3627.10 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. इसके जरिये राज्य के युवा अपने कौशल का उन्नयन कर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 4:04 PM

संवाददाता, पटनाकेंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा है कि जल्द ही बिहार में छह नये आइटीआइ और बारह कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए बिहार को 3627.10 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. इसके जरिये राज्य के युवा अपने कौशल का उन्नयन कर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर रोजगार या स्वरोजगार स्थापित कर पायेंगे. रुढ़ी ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने राज्य उग्रवाद प्रभावित 34 जिलों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा कौशल विकास केंद्रों की स्थापना के लिए 3627़.1 लाख रुपये राशि जारी की है. उन्होंने बताया कि आगे भी राज्य की 59 सरकारी और 459 गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में भी सुधार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हाल में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता परकार्यशाला में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बिहार में आइटीआइ में प्रशिक्षण लेनेवाले युवाओं के कौशल विकास के लिए एक प्रस्ताव सौंपा था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राज्य में छह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा बारह कौशल विकास केंद्रों की स्थापना के लिए दो चरणों में में क्रमश: 2032़41 लाख व 1594़69 लाख रूप्ये की राशि जारी की गई है. श्री रुढ़ी ने कहा कि राज्य की कई ऐसी परंपरागत कलाएं है जिनमें युवाओं को पारंगत कर स्वरोजगार के लायक बनाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version