पटना, भागलपुर और मोतिहारी में गंगा-गंडक का जल स्तर बढ़ा
पटना. भले ही मॉनसून ने जोरदार दस्तक न ही हो, किंतु मामूली बारिश के बाद बिहार में गंगा और गंडक का जल स्तर बढ़ने लगा है. गंगा का जल स्तर पटना, भागलपुर, जबकि गंडक का जल स्तर मोतिहारी में 22 से 27 सेंटी मीटर बढ़ा है, हालांकि सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह […]
पटना. भले ही मॉनसून ने जोरदार दस्तक न ही हो, किंतु मामूली बारिश के बाद बिहार में गंगा और गंडक का जल स्तर बढ़ने लगा है. गंगा का जल स्तर पटना, भागलपुर, जबकि गंडक का जल स्तर मोतिहारी में 22 से 27 सेंटी मीटर बढ़ा है, हालांकि सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार को पटना, हाथीदह और भागलपुर के कहलगांव और साहिबगंज में गंगा के जल स्तर में 22 से 23. 02 सेंटी मीटर की वृद्धि हुई है. वहीं, मोतिहारी में गंडक का जल स्तर चटिया में 26.08 सेंटी मीटर बढ़ा है. गंगा और गंडक का जल स्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है. केंद्रीय जल आयोग ने जल संसाधन विभाग को सभी नदियों के तटबंधों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.