11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस बनी हाइटेक

संवाददाता,पटनाआगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस हाइअेक तरीके से प्रचार-प्रसार करेगी. पार्टी नेताओं के बीच आपसी कोऑर्डिनेशन को लेकर हाइटेक तैयारी की जा रही है. सोशल मीडिया व आइटी के जरिये पार्टी अपनी बात अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी. सोशल मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी में मीडिया पेनेलिस्ट बनाये गये […]

संवाददाता,पटनाआगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस हाइअेक तरीके से प्रचार-प्रसार करेगी. पार्टी नेताओं के बीच आपसी कोऑर्डिनेशन को लेकर हाइटेक तैयारी की जा रही है. सोशल मीडिया व आइटी के जरिये पार्टी अपनी बात अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी. सोशल मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी में मीडिया पेनेलिस्ट बनाये गये हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया व आइटी कोऑर्डिनेटर बहाल किये गये हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने मीडिया पेनेलिस्ट, सोशल मीडिया व आइटी कोऑर्डिनेटर की सूची जारी की है. मीडिया पेनेलिस्ट में पूर्व मंत्री के अलावा विधान पार्षद सहित पार्टी में पद धारण करनेवाले नेताओं को रखा गया है. मीडिया पेनेलिस्ट में पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे व कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद रामचंद्र भारती व दिलीप कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अकील हैदर, महासचिव डॉ अंबुज किशोर झा,राजेश राम व सरबत जहां फातमा, सचिव कुंतल कृष्णा, अल्पसंयख्क विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी व रंधीर धारी सिंह शामिल हैं. सोशल मीडिया व आइटी के इंचार्ज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीष यादव मृगेंद्र सिंह बनाये गये हैं. कोऑर्डिनेटर में सरोज तिवारी, नंद किशोर लाल पासवान, जितेंद्र मिश्रा, आलोक भारद्वाज, आरिफ खान, आशिष तिवारी व विनीत पांडेय शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें