सरकार आईवास नहीं कड़ी कार्रवाई करे: भाजपा
मामला अनंत सिंह पर हत्या के आरोप कासंवाददातापटना. भारतीय जनता पार्टी ने हत्या के मामले में जदयू विधायक अनंत सिंह पर की गयी कार्रवाई पर कहा है कि आइवास से कुछ नहीं होगा. सरकार कड़ी कार्रवाई करे. विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बाढ़ का मामला काफी गंभीर है. कहां तो […]
मामला अनंत सिंह पर हत्या के आरोप कासंवाददातापटना. भारतीय जनता पार्टी ने हत्या के मामले में जदयू विधायक अनंत सिंह पर की गयी कार्रवाई पर कहा है कि आइवास से कुछ नहीं होगा. सरकार कड़ी कार्रवाई करे. विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बाढ़ का मामला काफी गंभीर है. कहां तो सरकार कानून के राज की बात करती है और रातोंरात एसएसपी का तबादला भी कर देती है. सराकर इस मामले में ठोस कार्रवाई करे. इधर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि अनंत सिंह पर पहले सेे दर्जनों मामले हैं लेकिन सरकार के संरक्षण के चलते कुछ नहीं हो रहा है. आज की कार्रवाई भी महज आइवास है. श्री झा ने कहा कि अभी भी भरोसा नहीं है कि सरकार के दबाव में पुलिस बहुत कुछ कर पाएगी.