तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद जदयू में शामिल

7, सर्कुलर रोड पर सीएम ने दिलायी पार्टी की सदस्यतासंवाददाता, पटना बिहार तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष और बिहार वैश्य महासभा के संरक्षक इंजीनियर कृष्णा प्रसाद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को जदयू की सदस्यता ले ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7, सर्कुलर रोज स्थित अपने आवास पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 4:04 PM

7, सर्कुलर रोड पर सीएम ने दिलायी पार्टी की सदस्यतासंवाददाता, पटना बिहार तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष और बिहार वैश्य महासभा के संरक्षक इंजीनियर कृष्णा प्रसाद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को जदयू की सदस्यता ले ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7, सर्कुलर रोज स्थित अपने आवास पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा तैलिक साहू समाज के सदस्यों के जदयू में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. इस समाज की लंबे समय से एक मांग थी, जिसे हमलोगों ने पूरा कर दिया है. इनकी मांग के ठोस आधार थे जिससे उन्हें लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि तैलिक साहू समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने का उन्हें मौका मिला है. इससे उन्हें खुशी के साथ संतुष्टि भी हुई है. एक बहुत बड़ी आबादी को न्याय मिला. यह कोई उपहार नहीं, कर्तव्य है. इसे पूरा किया जाना चाहिए था. सीएम ने कहा कि कोई रेलगाड़ी चलती है तो स्टेशन पर रूकती है. भीड़ के कारण लोगों को चढ़ने में काफी मेहनत करना पड़ता है. जगह मिलने के बाद वे भी चाहते हैं कि अब इस डिब्बे में कोई ना चढ़े. तैलिक साहू समाज भी डिब्बे में भीड़ को देख कर स्टेशन पर ही खड़े रह गये थे. हमलोगों ने इस संकल्प को पूरा कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version