इओ के स्थानांतरण व कार्रवाई की अनुशंसा
संवाददाता,पटना : प्रभारी नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) अजय कुमार के स्थानांतरण व कार्रवाई की अनुशंसा विभाग से की है. इओ पर विभागीय आदेश की अवहेलना व काम नहीं करने का आरोप है. इस संबंध में आयुक्त ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को […]
संवाददाता,पटना : प्रभारी नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) अजय कुमार के स्थानांतरण व कार्रवाई की अनुशंसा विभाग से की है. इओ पर विभागीय आदेश की अवहेलना व काम नहीं करने का आरोप है. इस संबंध में आयुक्त ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र में लिखा है. आयुक्त ने कहा कि निर्देश के बावजूद कार्य में शिथिलता बरती जाती है,जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. इस स्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार का स्थानांतरण कर आवश्यक कार्रवाई की जाये.