चुनाव से पहले हर हाल में पूरा होगा गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण

प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश संवाददाता,पटना : गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण की गति काफी धीमी है. एक भी कार्य शत प्रतिशत पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त बी प्रधान के नेतृत्व में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में आयुक्त ने भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 4:04 PM

प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश संवाददाता,पटना : गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण की गति काफी धीमी है. एक भी कार्य शत प्रतिशत पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त बी प्रधान के नेतृत्व में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में आयुक्त ने भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि राशि का शीघ्र आवंटन करें ताकि मैदान के गेट का चौड़ीकरण और खुले नाले को ढकने का कार्य पूरा हो सके. डीएफओ को निर्देश देते हुए कहा है कि गांधी मैदान परिसर स्थित पेड़ की कटाई का कार्य रुका हुआ है. इस कार्य को तत्काल पूरा करें. मैदान परिसर में विद्युत लाइन को भी दुरुस्त किया जाना है. इसको लेकर विद्युत कंपनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. पंचायती राज के उपनिदेशक और गांधी मैदान व कृष्ण स्मारक समिति के नोडल अधिकारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव से पहले सौंदर्यीकरण के कार्य को पूरा करना है. इसके लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है. इन कार्य को करना है पूरा – आठ गेट का चौड़ीकरण – वाच टावर लगाना – वाच टावर कंट्रोल रूम का निर्माण- बिजली लाइन को दुरुस्त करना – खुले नालों पर ढक्कन चढ़ाना

Next Article

Exit mobile version