मगध महिला कॉलेज में बीकॉम रिजल्ट जारी
लाइफ रिपोर्टर @ पटनामगध महिला कॉलेज के बीकॉम कोर्स का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया. बुधवार को कॉलेज नोटिस बोर्ड एवं कॉलेज ेवेबसाइट पर भी रिजल्ट लगा दिया है. बीकॉम में कुल 1620 लड़कियों ने फॉर्म भरा. वहीं एट्रेंस में कुल 1580 लड़कियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कुल 800 लड़कियों का चुनाव हुआ.बीकॉम एट्रेंस […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटनामगध महिला कॉलेज के बीकॉम कोर्स का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया. बुधवार को कॉलेज नोटिस बोर्ड एवं कॉलेज ेवेबसाइट पर भी रिजल्ट लगा दिया है. बीकॉम में कुल 1620 लड़कियों ने फॉर्म भरा. वहीं एट्रेंस में कुल 1580 लड़कियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कुल 800 लड़कियों का चुनाव हुआ.बीकॉम एट्रेंस टेस्ट रिजल्ट के बाद डॉयरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. फर्स्ट लिस्ट एडमिशन 3,4,6 जुलाई को होगा. वहीं सेकेंड लिस्ट एडमिशन 7,8,9 जुलाई को होगा. डॉयरेक्ट एडमिशन के वजह से छात्राएं बहुत खुश है. न्यू सेशन जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू कर दिया जायेगा. बुधवार को कॉलेज परिसर में छात्राओं के साथ अभिभावकों की भिड़ लगी रही. वहीं जिन छात्राओं का फर्स्ट लिस्ट में रिजल्ट नहीं रहा उन्हें सेकेंड लिस्ट निकलने का इंतजार है. हिि