कुर्था वेनीपुर सड़क की हालात जर्जर हो रही परेशानी
सड़कों पर उभरे हैं बड़े-बड़े गड्ढ/रकुर्था(अरवल):- भले हीं राज्य सरकार सूबे में सड़कों की जाल बिछाने की बात कहती हो परन्तु हकीकत यह है कि आज भी कुर्था वैनीपुर पथ काफी जर्जर है. सड़कों पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को निमंत्रण देता दिख रहा है. बावजूद अब तक उक्त सड़क पर न हीं जनप्रतिनिधियों की […]
सड़कों पर उभरे हैं बड़े-बड़े गड्ढ/रकुर्था(अरवल):- भले हीं राज्य सरकार सूबे में सड़कों की जाल बिछाने की बात कहती हो परन्तु हकीकत यह है कि आज भी कुर्था वैनीपुर पथ काफी जर्जर है. सड़कों पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को निमंत्रण देता दिख रहा है. बावजूद अब तक उक्त सड़क पर न हीं जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ सकी है और ना ही अधिकारियों का. बाताते चलें कि पुनपुन नदी पर धरनई गांव के समीप पूल का निर्माण होने से वाहनों का आवागमन काफी बढ गया है. ऐसे में जर्जर सड़कें मानों दुर्घटना का आमंत्रण देता दिख रहा. उक्त सड़क से करपी, वंशी, शेरपुर, माली, सोनभद्र समेत दो प्रखंडों व कई गांवों का आवागमन हेतू छोटे से लेकर बड़े-बड़े वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में सड़कों पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे से अक्सर छोटी-छोटी दुर्घटनाए होती रहती है. वहीं बड़े वहान हिचकोले खाते हुये उक्त सड़क से गुजरते हैं. इस बावत वेनीपुर गांव निवासी राकेश सिंह, बब्लू सिंह, दूवे बिगहा निवासी पूर्व शिक्षक ववन द्विवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि सड़कों की स्थिति जर्जर होने से एक तरफ जहां बड़े वाहनों का परिचालन में समस्या उत्पन्न होती है. वहीं पैदल यात्रियों व साईिकल सवार लोगों को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. जब कभी तो दो पहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है. ऐसे में माने उक्त् सड़क से गुजरना काफी कठिन हो गया है. आखिर कबतक सड़कों का जिर्णोद्धार होगा ये बात समक्ष से परे है