हाइस्कूल के चपरासी की गोली मार कर हत्या

कलेर (अरवल). थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय, आगानुर के चपरासी उमेश पांडेय द्वारा गलत काम का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मृतक औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना अंतर्गत ससुआनी गांव निवासी बताया जाता है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 4:04 PM

कलेर (अरवल). थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय, आगानुर के चपरासी उमेश पांडेय द्वारा गलत काम का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मृतक औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना अंतर्गत ससुआनी गांव निवासी बताया जाता है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 को घंटों जाम कर दिया. कलेर थानाध्यक्ष मो शाहिद अशरफ ने बताया कि उच्च विद्यालय, आगानुर के चपरासी उमेश पांडेय विद्यालय की विधि-व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहते थे. उनके द्वारा विद्यालय में आने-जानेवाले लोगों पर कड़ी निगाह रखी जाती थी.

Next Article

Exit mobile version