पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. लालू और नीतीश को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए रामविलास ने कहा कि बिहार में सिर्फ विकास का मुद्दा होगा. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जैसे मछली पानी के बिना नहीं रह सकता, उसी प्रकार नीतीश कुमार सत्ता के बिना नहीं रह सकते.
रवींद्र भवन में आयोजित वीपी सिंह जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद बहुत तेज नेता हैं. उनका एक हाथ पैर पर तो दूसरा हाथ गरदन पर रहता है. लालू प्रसाद के साथ का संस्मरण सुनाते हुए उन्होंने कहा कि 2005 के चुनाव में जीत के बाद वह रेल मंत्रालय को लेकर विवाद खड़ा किये थे. पूछने पर कहा कि आपके और हमारे बीच कांग्रेसिया झगड़ा करा रहा है. जब जब लालू के साथ हम गए, वह हमें ले बिते और इनके चलते हमारा कर्पूरी ठाकुर से झगड़ा हुआ. मंडल कमीशन को लेकर लालू और नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्हें तो मालूम भी नहीं था कि मंडल कमीशन क्या है. सिर्फ हम और वीपी सिंह इस बारे में जानते थे.
राम बहादुर राय लिखित वीपी सिंह की जीवनी के कुछ पन्नों में लिखे तथ्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग ऊंची जाति के लोगों को गाली दे देकर सत्ता का लाभ लिये. ये लोग मुसलमान-मुसलमान चिल्लाते हैं. क्यों नहीं इन लोगों ने मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाया. अब जाति की राजनीति नहीं चलेगी. लालू प्रसाद से कहा कि कहां गयी आपकी जात? सोनपुर और राघोपुर में चुनाव हार गये. उन्होंने कहा कि रंजन ने तो जदयू छोड़ दिया. राम कृपाल से तो खैनी और पानी मंगवाते थे. पप्पू यादव और ददन पहलवान ताल ठोंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ विकास मुद्दा होगा.