पटना : अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री के सवाल पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पलटवार करते हुए गुरुवार को कहा कि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को एनडीए का सीएम प्रत्याशी घोषित करवा दें. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्मार्ट सिटी की घोषणा किये जाने पर लालू प्रसाद ने केंद्र को चेतावनी भरे लहजे में नसीहत दी, गांव बनाओ, गांवों को मत उजाड़ो. वही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी रानी की फर्जी डिग्री के मामले पर लालू प्रसाद ने कहा कि उसकी डिग्री फर्जी हो सकती है, स्मृति इरानी फर्जी नहीं है.
राजद कार्यालय में पूर्णिया प्रमंडल के नेताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर लालू ने कहा कि पासवान अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री बनाने का राग अलापते रहते हैं और उनका आरोप रहता है कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया है. लालू ने कहा कि अब वह नरेंद्र मोदी के पास हैं. डरपोक नहीं मरदाना आदमी हैं, अल्पसंख्यक से प्रेम है, तो वहां पर शाहनवाज हुसैन को मुख्यमंत्री का कैंडिडेट एलान करवा दें. उन्होंने कहा कि पासवान मुसलमान को मुख्यमंत्री बनवाते रहते हैं और मौसम वैज्ञानिक हैं. उनसे पूछिए कि पाकिस्तान में वहां के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के सामने अपना क्या परिचय दिया था. मुसर्रफ को बताया कि वे वहीं राम विलास पासवानहैंजिन्होंने गोधरा के सवाल पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. अब फिर उसी गोधरावाला के साथ चले गए.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी की फर्जी डिग्री के मामले पर लालू ने कहा कि डिग्री फर्जी हो सकती है लेकिन स्मृति इरानी फर्जी नहींहैं. उन्होंने कहा, केंद्र की तो पूरी सरकार ही फर्जी है. स्मृति इरानी उनका सम्मान करती है. उसने सास कभी बहू थी में बड़ा नाम कमाया. वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा स्मार्ट सिटी की घोषणा किये जाने पर लालू प्रसाद ने केंद्र को चेतावनी भरे लहजे में नसीहत दी और कहा, शहर को दुल्हन की तरह नहीं बनाओ. जितना संभव हो सके गांव को सुंदर बनाओ.