गली ढलाई के बाद जलजमाव से ग्रामीणों के बीच विवाद
थरथरी. थाना क्षेत्र के चिंदुआरा गांव में गलियों की पीसीसी ढलाई में जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी है. इस समस्या के कारण ग्रामीणों के बीच आपसी मतभेद से कभी भी विवाद हो सकता है. कुछ ग्रामीणों ने पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी है. गली ढलाई के दौरान नाली का निर्माण […]
थरथरी. थाना क्षेत्र के चिंदुआरा गांव में गलियों की पीसीसी ढलाई में जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी है. इस समस्या के कारण ग्रामीणों के बीच आपसी मतभेद से कभी भी विवाद हो सकता है. कुछ ग्रामीणों ने पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी है. गली ढलाई के दौरान नाली का निर्माण न होने से एक दिन के बारिश में जलजमाव इस कदम हो गया कि पानी घरों में प्रवेश करने लगा. गंदा पानी को रोकने के लिए सभी अपने-अपने घरों के दरवाजे को घेरा लगाना शुरू कर दिया है. इससे विवाद इस लिए सलटा की हर कोई पानी को रोकने के क्रम में इतने ऊंचाई तक घेरा लगा देते हैं कि उससे बगल वाले घर के लोग परेशान हो जाते हैं. बस विवाद यहीं से शुरू होती है. सूचना के बाद पुलिस एवं प्रशासन अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा स्थल पर जाकर किये हैं और ग्रामीणों को समझा बुझा कर स्थिति को नियंत्रित किया है लेकिन जब तक इस समस्या का हल नहीं निकल जाता तब तक विवाद बढ़ने की गुंजाइश बनी रहेगी.