profilePicture

दो बाइकों के साथ एक धराया

शेखपुरा.सुरदासपुर गांव के कुख्यात गुड्डू महतो की गिरफ्तारी के बाद हुए खुलासे के बाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को पुलिस ने नगर क्षेत्र के हुसैनाबाद मोड़ से दो मोटरसाइकिल के साथ अहियापुर का रहने वाला सोनू मियां को गिरफ्तार किया है. बाद में उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:05 PM

शेखपुरा.सुरदासपुर गांव के कुख्यात गुड्डू महतो की गिरफ्तारी के बाद हुए खुलासे के बाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को पुलिस ने नगर क्षेत्र के हुसैनाबाद मोड़ से दो मोटरसाइकिल के साथ अहियापुर का रहने वाला सोनू मियां को गिरफ्तार किया है. बाद में उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इसके पूर्व भी आदर्श थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है. इसके पूर्व भी आदर्श थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी धीरज कुमार ने बताया कि चोरी की बाइक की बरामदगी को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार दारोगा मिथलेश कुमार,नीरज कुमार और रविंद्र सिंह द्वारा किये गये परिश्रम के बाद यह परिणाम आना शुरू हो गया है. पुलिस द्वारा इस मामले में सादे लिबास में तथा मोबाइल पर नजर रखते हुए गिरफ्तारी और बरामदगी के प्रयास चल रहे हैं. एसपी ने दावा किया कि अभी और बदमाशों की गिरफ्तारी इस मामले में होगी तथा चोरी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version