अनंत सिंह की अकूत संपत्ति की हो जांच : माले
जदयू-राजद और भाजपा की सामंत परस्त राजनीति की उपज हैं अनंत सिंह : कुणाल संवाददाता, पटना भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि अनंत सिंह सरीखे सामंती-माफिया जदयू-राजद और भाजपा की सामंत परस्त राजनीति की उपज है. तीनों दलों ने अपने-अपने फायदे के लिए माफियाओं-अपराधियों को संरक्षण दिया है. माले सचिव ने कहा […]
जदयू-राजद और भाजपा की सामंत परस्त राजनीति की उपज हैं अनंत सिंह : कुणाल संवाददाता, पटना भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि अनंत सिंह सरीखे सामंती-माफिया जदयू-राजद और भाजपा की सामंत परस्त राजनीति की उपज है. तीनों दलों ने अपने-अपने फायदे के लिए माफियाओं-अपराधियों को संरक्षण दिया है. माले सचिव ने कहा कि पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को पाल-पोस कर बड़ा किया, फिर उन्हें विधायक-मंत्री बनाया. उनके बाद भाजपा-जदयू शासन में अनंत सिंह ‘छोटे सरकार’ के रूप में पिछले 10 वर्षों से लगातार बिहार की जनता के लिए आतंक के पर्याय बने हुए हैं. नीतीश शासन में अनंत सिंह ने अपराध की कई घटनाओं को अंजाम दिया. विधायक के खौफ और सरकार के संरक्षण के कारण प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. बाढ़ में हुई हाल की घटना ने नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. वे एक बार फिर अनंत सिंह की गिरफ्तारी के जरिये सुशासन का ढोंग रचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से अनंत सिंह द्वारा अवैध रूप से अर्जित अकूत संपत्ति की जांच कराने की मांग की है.