विधायक के ननिहाल में भी हंगामा

बरबीघा.अनंत सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में बरबीघा स्थित उनके ननिहाल नरसिंहपुर में भी जम कर हंगामा हुआ. विरोध में उनके ननिहाल वालों के साथ काफी संख्या में समर्थक सड़क पर उतर आये. सुबह से ही शहर के दोनों मुख्य चौराहे हटिया चौक और महावीर चौक को लोगों ने जाम कर दिया. विधायक के समर्थक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:05 PM

बरबीघा.अनंत सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में बरबीघा स्थित उनके ननिहाल नरसिंहपुर में भी जम कर हंगामा हुआ. विरोध में उनके ननिहाल वालों के साथ काफी संख्या में समर्थक सड़क पर उतर आये. सुबह से ही शहर के दोनों मुख्य चौराहे हटिया चौक और महावीर चौक को लोगों ने जाम कर दिया. विधायक के समर्थक घूम-घूम कर पूरे बाजार को जबरन बंद करा दिया. इस दौरान कुछ दुकानदारों के साथ बंद समर्थकों की हल्की झड़प भी हुई. बिहारशरीफ में बीए पार्ट-2 की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की गाडि़यां भी रोक दी गयीं. वहीं बंद रहने से बरबीघा से शेखपुरा, बिहारशरीफ, वारिसलीगंज, सरमेरा रूट पर गाडि़यों का आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version