पटना कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट संपन्न
सभी कॉलेज में रेगुलर कोर्स में एडमिशन के लिए टेस्ट समाप्त अब एडमिशन की बारी लाइफ रिपोर्टर@पटना पटना कॉलेज में गुरुवार को एंट्रेंस टेस्ट सफलता पूर्वक संपन्न कर लिया गया. परीक्षा सुबह दस से बारह बजे के बीच आयोजित हुई. परीक्षा के बाद छात्रों ने कहा कि प्रश्न पत्र ठीक थे. कहीं कोई खास परेशानी […]
सभी कॉलेज में रेगुलर कोर्स में एडमिशन के लिए टेस्ट समाप्त अब एडमिशन की बारी लाइफ रिपोर्टर@पटना पटना कॉलेज में गुरुवार को एंट्रेंस टेस्ट सफलता पूर्वक संपन्न कर लिया गया. परीक्षा सुबह दस से बारह बजे के बीच आयोजित हुई. परीक्षा के बाद छात्रों ने कहा कि प्रश्न पत्र ठीक थे. कहीं कोई खास परेशानी नहीं हुई. पटना कॉलेज में कुल 600 सीटों के लिए 2968 छात्रों के आवेदन आये थे, जिसमें करीब 2900 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया. टेस्ट का सेंटर पटना कॉलेज व पटना सायंस कॉलेज बनाया गया था. प्राचार्य प्रो एनके चौधरी ने बताया कि परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. उसी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी. दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा छात्र फरार पटना सायंस कॉलेज सेंटर पर दुसरे स्टूडेंट्स के बदले परीक्षा देते हुए एक छात्र को पकड़ा गया, लेकिन छात्र पुलिस से हाथापाई कर के फरार हो गया. फरार छात्र उमर फारूक नाम के छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था. प्रो एनके चौधरी ने बताया कि इसकी सूचना फोन पर मिली इसके बाद साइंस कॉलेज जा कर उसे पकड़ा गया. लेकिन पुलिस की मिली भगत के कारण वह छात्र फरार हो गया है.