पटना में मिले डेंगू के 49 व चिकनगुनिया के तीन मरीज

पटना में डेंगू का डंक जारी है. बीते 24 घंटे में जिले में 49 व और चिकिनगुनिया के तीन नये मरीज मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 12:02 AM
an image

पटना. पटना में डेंगू का डंक जारी है. बीते 24 घंटे में जिले में 49 व और चिकिनगुनिया के तीन नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 1229 हो गयी है. मंगलवार को भी सबसे अधिक कंकड़बाग में 20, पाटलिपुत्र में 12, बांकीपुर में आठ, अजीमाबाद में दो समेत जिले के अन्य ग्रामीण इलाके में डेंगू के मरीज मिले. इसके अलावा संपतचक, मनेर, दानापुर और बिहटा में एक-एक डेंगू पीड़ित मिले. वहीं, सिविल सर्जन डॉ मिथलेश्वर कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से डेंगू के मामले में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि बारिश कम होने व धूप अधिक होने के चलते पिछले साल की तुलना में इस बार प्रकोप कुछ कम है.पटना. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को राज्य में डेंगू मामले की समीक्षा की. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से आयोजित समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास विभाग के आला अधिकारियों के साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, सिविल सर्जन और नगर निगम आयुक्त शामिल थे. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डेंगू के बचाव के लिए सघन फॉर्गिंग कराएं. जमा पानी में मच्छर का लार्वा नष्ट करने के लिए लार्वासाइट का छिड़काव करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version