6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 49 फीसदी कोरोना मरीज प्रवासी, दिल्ली से आने वाले सबसे ज्यादा संक्रमित

राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रवासी लोगों के आने से बढ़ रहा है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1326 हो चुकी है. भले ही आंकड़ा प्रवासी लोगों के आने से बढ़ रहा हो, लेकिन इसमें राहत देने वाली बात यह है कि अब तक जितने प्रवासियों की जांच की गयी है. इसमें मात्र 8 फीसदी के लगभग ही कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रवासी लोगों के आने से बढ़ रहा है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1326 हो चुकी है. भले ही आंकड़ा प्रवासी लोगों के आने से बढ़ रहा हो, लेकिन इसमें राहत देने वाली बात यह है कि अब तक जितने प्रवासियों की जांच की गयी है. इसमें मात्र 8 फीसदी के लगभग ही कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 11800 प्रवासियों के कोरोना संक्रमण की जांच की गयी है और इनमें 651 मामले ही कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 7646 मामले निगेटिव हैं. वहीं, तीन हजार चार सौ 63 नमूनों की जांच अभी लंबित है. अभी तक 12 राज्यों से आये प्रवासियों में से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है.

Undefined
बिहार में 49 फीसदी कोरोना मरीज प्रवासी, दिल्ली से आने वाले सबसे ज्यादा संक्रमित 2
दिल्ली से आने वाले 26 फीसदी संक्रमित

सबसे अधिक महाराष्ट्र से प्रवासी बिहार आये हैं. यहां से आये अब तक 2034 में 141 संक्रमित हैं, जबकि दिल्ली से आये 1362 प्रवासियों में से 218 संक्रमित हैं, जो 26 प्रतिशत है और अन्य जगहों से अधिक है. इसके अलावा गुजरात से 2609 लोग आ चुके हैं. यहां से आये 139 लोग कोराना संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल से 373 में से 33, हरियाणा से आये 630 में से 390, मध्य प्रदेश से आये 138 में से पांच, तमिलनाडु से आये 114 में से दो, झारखंड से आये 133 में से तीन संक्रमित है, जबकि 1011 प्रवासी ऐसे है जिनके राज्य की जानकारी नहीं है. इनमें 23 लोग संक्रमित हैं.

बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या अब 1326 हो गई है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 453 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें