जयप्रकाश इन जेल पुस्तक का हिंदी संस्करण 295 रुपये में
संवाददाता, पटनाब्रजकिशोर स्मारक प्रतिष्ठान में अब जयप्रकाश इन जेल नामक पुस्तक का हिंदी संस्करण ‘जयप्रकाश की आखिरी जेल इमरजेंसी का कुचक्र’ उपलब्ध है. इसकी कीमत 295 रुपये है. यह एक ऐसी पुस्तक है, जिसमें जय प्रकाश जी की जेल में बिताये पलों की चर्चा की गयी है. इसके लेखक एमजी देवसहायम, जो चेन्नई निवासी है. […]
संवाददाता, पटनाब्रजकिशोर स्मारक प्रतिष्ठान में अब जयप्रकाश इन जेल नामक पुस्तक का हिंदी संस्करण ‘जयप्रकाश की आखिरी जेल इमरजेंसी का कुचक्र’ उपलब्ध है. इसकी कीमत 295 रुपये है. यह एक ऐसी पुस्तक है, जिसमें जय प्रकाश जी की जेल में बिताये पलों की चर्चा की गयी है. इसके लेखक एमजी देवसहायम, जो चेन्नई निवासी है. उन्होंने काफी करीबी से उन्हें जानने के बाद यह पुस्तक लिखी है. ब्रजकिशोर संस्थान के मंत्री डा. बीबी मंडल ने बताया कि 25 जून 1975 को जब तत्कालीन भारत सरकार द्वारा आपातकाल की घोषणा की गयी थी और जेपी को चंडी गढ़ जेल में बंदी बना कर भेज दिया गया था. उस वक्त चंडीगढ़ के तत्कालीन जिला न्यायाधीश एमजी देव सहायम, जिन्हें जेपी के देख-रेख का उत्तरदायित्व सौंपा गया था. वे सरकार के अधिकारी के बावजूद जेपी के प्रशंसक बन गये. उनके सभी सरकारी व व्यक्तिगत दस्तावेजों को संरक्षण करने लगे. इसके बाद उन्होंने अंगरेजी में जय प्रकाश इन जल नामक पुस्तक लिखी. वे वर्ष 2014 को 12 अक्तूबर को जेपी की जयंती समारोह में ब्रजकिशोर संस्थान भी आये. जहां उन्होंने जयप्रकाश इन जेल का हिंदी संस्करण का विमोचन किया . ऐसे में संस्थान द्वारा जेपी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. इनमें से उनके जेल में बिताये घटनाक्रमों की पूरी जानकारी देवसहायम की पुस्तक से मिलती है.