विवेका और अनंत के समर्थकों में जेल में कभी भी हो सकती टकराव

– जेल प्रशासन ने खुफिया कैदियों को किया अलर्ट – सीसीटीवी कैमरे की तसवीरों पर चौबीसों घंटे पैनी नजरसंवाददाता, फुलवारीशरीफ अनंत सिंह के बेऊर जेल पहुंचते ही वहां का पूरा नक्शा ही बदल गया है. विधायक के कट्टर विरोधी विवेका पहलवान बेऊर जेल के सरयुग सेल में अपने चार लोगों के साथ पूर्व से कैद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:06 PM

– जेल प्रशासन ने खुफिया कैदियों को किया अलर्ट – सीसीटीवी कैमरे की तसवीरों पर चौबीसों घंटे पैनी नजरसंवाददाता, फुलवारीशरीफ अनंत सिंह के बेऊर जेल पहुंचते ही वहां का पूरा नक्शा ही बदल गया है. विधायक के कट्टर विरोधी विवेका पहलवान बेऊर जेल के सरयुग सेल में अपने चार लोगों के साथ पूर्व से कैद है. विवेका पहलवान हत्या एवं अपहरण के मामले में पकड़ाया था. बेऊर जेल के अंदर व बाहर बीएमपी की भी तैनाती कर दी गयी है. किसी अनहोनी को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने विवेका पहलवान के सेल से लगभग 400 मीटर दूर दूसरे वार्ड में अनंत सिंह को रखा गया है. जेल के बाहर के साथ रात्रि गश्ती को भी टाइट कर दिया गया है. जेल प्रशासन जेल के अंदर बंद कैदियों के बीच विवेका पहलवान एवं विधायक अनंत सिंह के समर्थकों की टोह में खुफिया कैदियों को लगाया गया है. दरअसल दोनों के समर्थकों के बीच किसी भी संभावित टकराव से निबटना जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. कारा सूत्रों के मुताबिक जेल में विधायक के आने के बाद अब विवेका पहलवान और अनंत सिंह से मुलाकात करनेवाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में स्क्रीन में आ रही तसवीरों पर पैनी नजर रखने के लिए एक अधिकारी को स्पेशल रूप से तैनात किया गया है, ताकि हर स्थिति से निबटने के लिए पुलिस बल तैनात रहे. मालूम हो कि विवेका पहलवान और अनंत सिंह की वषार्ें से चली आ रही दुश्मनी जगजाहिर है. इन दोनों के वर्चस्व की लड़ाई में अब तक कई लाशें गिर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version