फॉक्सवैगन की नयी वेंटो लांच विज्ञापन/

पटना सिटी. फॉक्सवैगन ने डॉयनैमिक व आकर्षक नयी वेंटो को लांच किया है. गाड़ी के प्रथम ग्राहक कॉमर्स कॉलेज के प्रो डॉ अरुण कुमार झा ने इसका उद्घाटन किया. पटना शो रूम के निदेशक पार्थसारथी कुमार ने गाड़ी की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि गाड़ी पेट्रोल से 17 किलोमीटर व डीजल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 11:05 PM

पटना सिटी. फॉक्सवैगन ने डॉयनैमिक व आकर्षक नयी वेंटो को लांच किया है. गाड़ी के प्रथम ग्राहक कॉमर्स कॉलेज के प्रो डॉ अरुण कुमार झा ने इसका उद्घाटन किया. पटना शो रूम के निदेशक पार्थसारथी कुमार ने गाड़ी की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि गाड़ी पेट्रोल से 17 किलोमीटर व डीजल में 21 मीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत आठ लाख से आरंभ होती है. सुरक्षित व तकनीक रूप से उन्नत सेडान में ड्राइविंग प्राथमिकताओं से मेल खाती है. निदेशक के अनुसार नयी वेंटो फोर सिलिंडर इंजन, 1.6 एमपीआइ, 1.2 टीएसआइ व 1.5 टीडीआइ पावर प्लांट के रेंज में उपलब्ध है. इंजन की शानदार पावर परफॉरमेंस है.

Next Article

Exit mobile version