संवाददाता, पटना भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए केंद्र सरकार के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये भेंट किया गया. निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक आर एन मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा. इनके अलावा रेडियेंट इंटरनेशनल स्कूल दानापुर व टीआइएचएस कॉलेज दानापुर के शिक्षकों व छात्रों की ओर से पूर्व सांसद मीना सिंह ने भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन लाख रुपये का चेक सौंपा. इस मौके पर स्कूल के प्रबंध निदेशक विशाल सिंह मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी. एस. गंगवार, केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव (हाइडल) ए.के. वर्मा, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के निदेशक (एचआर) एनएल शर्मा, निदेशक (इलेक्ट्रिकल) आर. के. बंसल अरौ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष वर्मा मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने सभी को धन्यवाद किया और कहा कि विपत्ति के समय लोगों की मदद की भावना रखनी चाहिए और प्राकृतिक आपदा हो या किसी अन्य तरह की विपत्तियां हो, ऐसे समय में लोगों की मदद किया जाना पुण्य का काम है.
मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 25 लाख रुपये
संवाददाता, पटना भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए केंद्र सरकार के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये भेंट किया गया. निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक आर एन मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा. इनके अलावा रेडियेंट इंटरनेशनल स्कूल दानापुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement