सेविका का थैला काटते चोर धराया
फोटो – 26 बीआइएच 01 का कैप्सन : गिरफ्तार चोर एकंगरसराय. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने विधि विवादित किशोर बिहारशरीफ निवासी रामकिशुनिया सिंह को बैंक कर्मी के सहयोग से थाना लगाया गया, जहां पुलिस ने शुक्रवार को हिलसा न्यायालय भेज दिया है. इस संबंध में एकंगरडीह के […]
फोटो – 26 बीआइएच 01 का कैप्सन : गिरफ्तार चोर एकंगरसराय. प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने विधि विवादित किशोर बिहारशरीफ निवासी रामकिशुनिया सिंह को बैंक कर्मी के सहयोग से थाना लगाया गया, जहां पुलिस ने शुक्रवार को हिलसा न्यायालय भेज दिया है. इस संबंध में एकंगरडीह के आंगनबाड़ी सेविका सुनीता कुमारी ने रामकिशुनिया सिंह के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आंगनबाड़ी सेविका सुनीता कुमारी ने बताया कि गुरुवार को बैंक में पोषाहार की राशि निकालने के लिए गयी थी. बैंक से पैसे लेकर निकलते समय गेट पर मेरे बैग को एक बच्चा पॉकेटमार द्वारा ब्लेड मार कर बैग काट दिया गया. जिसे हल्ला करने पर बैंक कर्मियों के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.