जेपी को सम्मान नहीं दे सके लालू-नीतीश, लोकनायक का नाम लेने का उन्हें नैतिक अधिकार नहीं : पासवान

पटना : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कांग्रेस से हाथ मिलाकर जयप्रकाश नारायण के मार्ग से भटकने और लोकनायक के प्रति असम्मान प्रदर्शित करने का शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद प्रमुख लालू प्रसादपर आरोप लगाया.पासवान ने कहा कि नीतीश व लालू जेपी को सम्मान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 5:15 PM

पटना : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कांग्रेस से हाथ मिलाकर जयप्रकाश नारायण के मार्ग से भटकने और लोकनायक के प्रति असम्मान प्रदर्शित करने का शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद प्रमुख लालू प्रसादपर आरोप लगाया.पासवान ने कहा कि नीतीश व लालू जेपी को सम्मान नहीं दे पाए, ऐसे में उन्हें लोकनायक का नाम लेने का नैतिक अधिकार नहीं है.

पासवान यहां लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए चरखा समिति में जेपी निवास और बाद में गांधी मैदान एवं आयकर चौराहे भी गए. उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन द्वारा जेपी की प्रतिमा का घटिया रखरखाव देख उन्हें बड़ी पीड़ा हुई. उन्होंने कहा कि प्रतिमा पर से धूल नहीं साफ किया गया और जगह-जगह शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि राजग युवाओं में राष्ट्र निर्माण के लिए नयी ऊर्जा का संचार कर जेपी के आदर्शो को आगे ले जाने के लिए कटिबद्ध है.

लोजपा प्रमुख ने कुछ नारे खुद द्वारा गढ़ने के दावे को लेकर राजद प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि ये नारे तो जेपी ने दिए थे. उन्होंने कहा कि लालू का यह संदेश युवा बचाओ अपना देश मूल रूप से जेपी ने दिया था. पासवान ने आपातकाल के दौरान नेपाल में रहने ओर बाद में पटना में जेल में डाल दिए जाने के दिनों को याद किया.

Next Article

Exit mobile version