स्कूली छात्र गायब अपहरण की आशंका
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र से राममोहन राय सेमिनरी स्कूल के कक्षा छह का छात्र आदर्श कुमार उर्फ गोलू गायब है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और गोलू के संबंध में जानकारी देने की बात कही गयी, लेकिन बाद में मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. इस […]
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र से राममोहन राय सेमिनरी स्कूल के कक्षा छह का छात्र आदर्श कुमार उर्फ गोलू गायब है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और गोलू के संबंध में जानकारी देने की बात कही गयी, लेकिन बाद में मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया.
इस कारण परिजनों को अपहरण होने का शक हुआ. परिजनों ने इसकी जानकारी कदमकुआं पुलिस को दी, लेकिन उचित कार्रवाई न होता देख गोलू के पिता देशबंधु दास एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपहरण होने की लिखित जानकारी दी.
पांच से गायब है गोलू: आदर्श उर्फ गोलू काजीपुर रोड संख्या दो स्थित ननिहाल में रहता है. गोलू पांच सितंबर की शाम से लापता है. उसके नाना हरेंद्र प्रसाद ने छह सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट कदमकुआं थाने को दी थी.
पिता देशबंधु दास ने बताया कि 15 से 20 सितंबर के बीच उनके एक रिश्तेदार घनश्याम के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया, लेकिन वह किसी कारण से रिसीव नहीं किया गया. बाद में उस नंबर पर फोन किया गया, तो उधर से बताया गया कि आपको गोलू से बात करनी है. लेकिन फिर फोन काट दिया गया. फिर से जब उस नंबर पर कॉल किया गया, तो वह फोन ऑफ मिला.
जब मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी ली गयी तो, वह काजीपुर की ही एक महिला का निकला. इस बात की जानकारी कदमकुआं पुलिस को दी गयी. इस संबंध में कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि छात्र अपने घर से भाग गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.