किसानों के हित के साथ केंद्र सरकार कर रही है खिलवाड़: विजय चौधरी

– किसानों के हित की कई योजनाओं की अनुदान राशि में भारी कटौती,केंद्र सरकार की मंशा साफ नहीं.- बिहार सरकार टॉप-अप के माध्यम से कटौती की गई अनुदान राशि कीकरेगी भरपाईसंवाददाता, पटना राज्य के कृषि, जल संसाधन एवं सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:07 PM

– किसानों के हित की कई योजनाओं की अनुदान राशि में भारी कटौती,केंद्र सरकार की मंशा साफ नहीं.- बिहार सरकार टॉप-अप के माध्यम से कटौती की गई अनुदान राशि कीकरेगी भरपाईसंवाददाता, पटना राज्य के कृषि, जल संसाधन एवं सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति न सिर्फ उदासीन है, बल्कि पूर्व से मिल रही सुविधाओं को समाप्त करने की साजिश भी कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए पूर्व से चलनेवाली सारी योजनाओं में केंद्र सरकार ने भारी कटौती करके किसानों की परेशानी बढ़ाने का काम किया है. पता नहीं, किस मुंह से भाजपा नेता या केंद्रीय मंत्री गण किसानों के हित की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों को एवं भाजपा नेताओं को साफ-साफ बताना चाहिए कि किसानों को पूर्व से मिलनेवाली सुविधाओं एवं अनुदानों में कटौती क्यों की गयी है. बिहार के किसान जानना चाहते हैं कि पूर्व से चलनेवाली राष्ट्रीय कृषि विकास योजना हो या राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और समेकित बागवानी विकास मिशन हो, इनके माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा दी जानेवाली अनुदान राशि में भारी कटौती क्यों की गयी है. अनुदान का प्रतिशत पहले से कम कर दिया गया है. प्रदेश के किसान परेशान हैं. केंद्र की कटौती के मद्देनजर राज्य सरकार ने राज्य योजना की निधि से इन योजनाओं के तहत मिलनेवाली राशि के ऊपर टॉप-अप देकर अतिरिक्त अनुदान राशि बढ़ायी है. राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version