लालू-नीतीश के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढ़ा: रामविलास

राजगीर. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जिले के पंचायत प्रतिनिधियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने किसी को धोखा नहीं दिया. बल्कि लोगों ने मुझे धोखा दिया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि चेत जाएं. वे राजग गंठबंधन के निकाय प्रत्याशी डॉ सुमन कुमार के समर्थन में जनप्रतिनिधियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 11:06 PM

राजगीर. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जिले के पंचायत प्रतिनिधियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने किसी को धोखा नहीं दिया. बल्कि लोगों ने मुझे धोखा दिया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि चेत जाएं. वे राजग गंठबंधन के निकाय प्रत्याशी डॉ सुमन कुमार के समर्थन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान राजगीर के इंटर नेशनल कन्वेंशन सेंटर के सभागार में शुक्रवार को बोल रहे थे. लालू-नीतीश पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वे अपने को जेपी का उत्तराधिकारी समझते हैं. पर, स्वार्थ के आगे सब भूल गये. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को पंगु बना दिया. अपनी कंगाली हालत को पाटने के लिए केंद्र को कोसते हैं. बढ़ता बिहार का नारा दे कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. बिहार की जनता गरीबी भुखमरी से कराह रही है और ये दोनों भाई गलबहियां मिला रहे है. उन्होंने कहा कि अबकी दाल गलनेवाली नहीं है. इस मौके पर सांसद चिराग पासवान, लोजपा के उपाध्यक्ष सूरज भान सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version