प्रशासन मुस्तैद रहता, तो नहीं होती जहानाबाद की घटना: सीपीआइ

घटना भाजपा और आरएसएस की सोची-समझी साजिश का नतीजा पटना. प्रशासन ने यदि मुस्तैदी दिखायी होती, तो जहानाबाद में हिंसा की घटना नहीं होती. उक्त बातें जहानाबाद घटना की जांच रिपोर्ट में सीपीआइ ने कही है. सीपीआइ ने जहानाबाद की घटना की जांच के लिए राज्य कार्यकारिणी के सदस्य गिरिजानंदन सिंह के नेतृत्व में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 11:06 PM

घटना भाजपा और आरएसएस की सोची-समझी साजिश का नतीजा पटना. प्रशासन ने यदि मुस्तैदी दिखायी होती, तो जहानाबाद में हिंसा की घटना नहीं होती. उक्त बातें जहानाबाद घटना की जांच रिपोर्ट में सीपीआइ ने कही है. सीपीआइ ने जहानाबाद की घटना की जांच के लिए राज्य कार्यकारिणी के सदस्य गिरिजानंदन सिंह के नेतृत्व में एक जांच दल को जहानाबाद के जफरगंज भेजा था. जांच दल ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी के राज्य सचिव को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि जहानाबाद की घटना भाजपा और आरएसएस की सोची-समझी साजिश का नतीजा है. भूमि-विवाद से जिनका कुछ लेना-देना नहीं था, उन्होंने जान-बूझ कर स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की. भाकपा की जांच दल ने घटना को बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की है. भाकपा के जांच दल में जहानाबाद सीपीआइ के जिला सचिव अंबिका प्रसाद, चंद्रमणि प्रसाद, आफताब आलम कादरी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version