बख्तियारपुर की खबर / अनंत सिंह/ पेज 6
रेल थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्जबख्तियारपुर . मोकामा विधायक अनंत सिंह के गिरफ्तारी के विरोध में बाढ़ स्टेशन पर उनके समर्थकों के द्वारा गुरुवार को किये गये भारी तोड़-फोड़ को लेकर रेल थाने में सैकड़ों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार बाढ़ एवं अथमलगोला के बीच अचुआरा गांव […]
रेल थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्जबख्तियारपुर . मोकामा विधायक अनंत सिंह के गिरफ्तारी के विरोध में बाढ़ स्टेशन पर उनके समर्थकों के द्वारा गुरुवार को किये गये भारी तोड़-फोड़ को लेकर रेल थाने में सैकड़ों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार बाढ़ एवं अथमलगोला के बीच अचुआरा गांव के समीप क्लिप निकाल कर पटरी को अलग कर दिये जाने को लेकर रेल पथ निरीक्षक ने रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में रेल पथ निरीक्षक ने बताया कि अगर समय पर इसकी जानकारी नहीं मिलती तो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी. वहीं टीटीइ पोर्टर रविकांत सिंह ने मोकामा शटल में उपद्रवियों द्वारा केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके साथ ही रेल एसआइ दिनेश सिंह ने कोलकता-आनंद विहार ट्रेन के एसी बोगी का शीशा तोड़ने के साथ ही ट्रेन पर पथराव करने से यात्रियों को जख्मी होने को लेकर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के संबंध में रेल थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अभी चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है. उन्होंने बताया कि अन्य उपद्रवियों की पहचान के साथ ही गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है.