जिला प्रशासन ने सांसद पप्पू यादव की सभा पर रोक लगायी

बाढ़. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव की 27 जून को निकाली जा रही जनआक्रोश रैली पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. अनुमंडल दंडाधिकारी नैयर इकबाल ने बताया कि वर्तमान हालात में पार्टी द्वारा आहूत जन आक्रोश रैली निकालने से शांति भंग होने की संभावना है. इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 11:06 PM

बाढ़. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव की 27 जून को निकाली जा रही जनआक्रोश रैली पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. अनुमंडल दंडाधिकारी नैयर इकबाल ने बताया कि वर्तमान हालात में पार्टी द्वारा आहूत जन आक्रोश रैली निकालने से शांति भंग होने की संभावना है. इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन से रैली निकालने को लेकर अनुमति मांगी गयी थी.इस संबंध में एसडीएम द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट में थानाध्यक्ष ,बीडीओ एवं सीओ द्वारा विधि -व्यवस्था भंग होने की संभावना जतायी गयी है. पुलिस द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र भी नहीं दिया गया है. लिहाजा इसके आयोजन से क्षेत्र में परेशानी उत्पन्न हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version