जंकशन के रिटायरिंग रूम की जर्जर सुविधा को लेकर हुआ कंप्लेन दर्ज
संवाददाता, पटनापटना जंकशन के करबिगहिया छोर में बने नये रिटायरिंग रूम में यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. सुविधा के नाम पर वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यह बाते पीडि़त यात्री इंद्रजीत यादव ने कही. दरअसल बीकानेर के रहने वाले इंद्रजीत ने अपने परिवार के साथ बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से बीकानेर […]
संवाददाता, पटनापटना जंकशन के करबिगहिया छोर में बने नये रिटायरिंग रूम में यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. सुविधा के नाम पर वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यह बाते पीडि़त यात्री इंद्रजीत यादव ने कही. दरअसल बीकानेर के रहने वाले इंद्रजीत ने अपने परिवार के साथ बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से बीकानेर जा रहे थे. उनकी ट्रेन पटना जंकशन से थी. ट्रेन लेट होने की वजह से उन्होंने पटना जंकशन के करबिगहिया साइड में बने नये वेटिंग हॉल में ऑन लाइन कमरा बुक कराया. उन्होंने बताया कि कमरे में न तो पानी आ रहा था और नहीं पंखे चल रहे थे. इसके अलावा शौचालय भी जाम था व गंदगी के अंबार लगे हुए थे. उन्होंने इस समस्या की शिकायत जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने डिप्टी एसएस चेंबर में दर्ज करायी. उनका कंप्लेन नंबर 750185 लिखा गया है.