आपसी विवाद में गोलीबारी व पथराव
गोली लगने से तीन जख्मी बिहटा : शुक्र वार को बिहटा थाना क्षेत्र के रामू विगहा में आपसी विवाद में जम कर गोली चली व पथराव हुआ. इसमें एक पक्ष के रामप्रवेश यादव (60 वर्ष) उसका पुत्र विमल यादव (25 वर्ष) व भतीजा राजू यादव (18 वर्ष) गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो […]
गोली लगने से तीन जख्मी
बिहटा : शुक्र वार को बिहटा थाना क्षेत्र के रामू विगहा में आपसी विवाद में जम कर गोली चली व पथराव हुआ. इसमें एक पक्ष के रामप्रवेश यादव (60 वर्ष) उसका पुत्र विमल यादव (25 वर्ष) व भतीजा राजू यादव (18 वर्ष) गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने बल का प्रयोग करते लोगों को खदेड़ा. इसके बाद पुलिस ने तीनों जख्मियों को बिहटा रेफरल अस्पताल में भरती कराया. घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.
जानकारी के अनुसार राम प्रवेश यादव और पूर्व मुखिया सुरेश यादव दोनों के घर पास में हैं . एक दिन पूर्व गुरु वार को राम प्रवेश यादव के परिजन द्वारा एक ईंट का टुकड़ा सुरेश यादव के घर में गिर गया, जिसके बाद सुरेश यादव की पत्नी शिकायत करने पहुंची, तो दोनों पक्ष आपस में झगड़ने लगे. इसके बाद आसपास के लोगों ने पहुंच कर मामले को शांत करवा दिया था. शुक्र वार को इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में झगड़ने लगे. इसके बाद सुरेश यादव, नरेश यादव व पप्पू यादव सहित करीब दो दर्जन लोगों ने अवैध हथियार के साथ राम प्रवेश यादव के घर धावा बोल कर जम कर गोलीबारी करते हुए ईंट-पत्थर चलाने लगे, जिसमें राम प्रवेश यादव, उसके पुत्र विमल यादव व भतीजा राजू यादव तीन लोगों को गोली लग गयी.
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ बिहटा थाना में घर में घुस कर महिला के साथ छेड़खानी ,लूटपाट व गोली मारने मामला दर्ज कराया है . पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मोबाइल पर अश्लील गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है .