बीमार बच्चों को देखने रामकृपाल यादव गये

पटना : केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय बड़ी टंगरैला मुसहरी नौबतपुर के 84 बच्चों को देखने गये. बच्चे विषाक्त मिड डे मील खाने से बीमार हो गये थे. बीमार बच्चों में 12 को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. उनका हाल चाल जानने केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:07 AM
पटना : केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय बड़ी टंगरैला मुसहरी नौबतपुर के 84 बच्चों को देखने गये. बच्चे विषाक्त मिड डे मील खाने से बीमार हो गये थे. बीमार बच्चों में 12 को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था.
उनका हाल चाल जानने केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने अस्पताल के बच्चा वार्ड का दौरा किया.इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजधानी के निकट इस तरह की लापरवाही काफी गंभीर बात है. उन्होंने पूरे घटना की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग राज्य सरकार से की. उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
उन्होंने कहा कि पटना जिला के सभी स्कूलों के मिड डे मील की जांच की जाये. यादव ने कहा कि बच्चों को मिड डे मील देने के पहले जांच क्यों नहीं की जाती है? उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में किसी को भी नहीं बख्शा जाये.
बीमार पड़े बच्चों की पीएमसीएच से छुट्टी : पटना. पीएमसीएच में भरती 13 बच्चों को शुक्रवार को घर भेज दिया गया. नौबतपुर के एक स्कूल में मिड डे मील के बाद बीमार पड़े बच्चों को गुरुवार को पीएमसीएच में भरती कराया गया था. पीएमसीएच उपाधीक्षक ने बताया कि तबीयत ठीक होने के बाद बच्चों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version