रोजेदारों ने जुमे की नमाज में अमन-चैन की दुआ की

फुलवारीशरीफ : रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा करने राजधानी तमाम मुसलिम बहुल इलाकों में सुबह से चहल-पहल रही . 12 बजते- बजते रोजेदारों के कदम मसजिदों की और बढ़ चले . राजधानी पटना और इसके आसपास के तमाम शहरी व ग्रामीण इलाकों में मुसलमान भाइयों ने रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:08 AM
फुलवारीशरीफ : रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा करने राजधानी तमाम मुसलिम बहुल इलाकों में सुबह से चहल-पहल रही . 12 बजते- बजते रोजेदारों के कदम मसजिदों की और बढ़ चले . राजधानी पटना और इसके आसपास के तमाम शहरी व ग्रामीण इलाकों में मुसलमान भाइयों ने रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी.
हर कदम बढ़ रहे थे खानकाह की ओर :
खानकाह मुजिबिया परिसर समय 12:10 बजा है. अजान हो रही है. लोग एक-एक करके खानकाह मुजिबिया में आ रहे हैं.
खानकाह मुजिबिया को जोड़नेवाली सारे रास्ते और गलियों में भीड़ है. हर कदम खानकाह की ओर बढ़ रहा था. एक बजते-बजते खानकाह मुजिबिया परिसर में रोजेदारों की हजारों की भीड़ जुट गयी. जहां जिसको जगह मिली वहीं पर बैठ गया और नमाज अदा करने लगा. 1:10 बजे में सज्जादानशी हजरत सैयद शाह आयतुल्लाह कादरी अपने हुजरे से निकले . लोगों ने अकीदत के साथ खैर मकदम किया और खुतबे की अजान हुई .

Next Article

Exit mobile version