भू-अजर्न पदाधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र
पटना : आर्थिक अपराध इकाई ने बांका के तत्कालीन भू-अजर्न पदाधिकारी जयश्री ठाकुर व उनके भाई जयशंकर ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत पटना की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ आठ अगस्त, 2013 को मामला दर्ज कर अनुसंधान […]
पटना : आर्थिक अपराध इकाई ने बांका के तत्कालीन भू-अजर्न पदाधिकारी जयश्री ठाकुर व उनके भाई जयशंकर ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत पटना की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है.
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ आठ अगस्त, 2013 को मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. आर्थिक अपराध इकाई ने पाया कि जयश्री ठाकुर ने खेतिहर जमीन को बड़े पैमाने पर दाखिल-खारिज कराया तथा उसे आवासीय जमीन दिखा सरकार से 31 करोड़ वसूले.