Advertisement
आरपीएफ कर्मी समेत आधा दर्जन लोगों ने दिया अंजाम
पटना : जक्कनपुर थाने के रेलवे लोको कॉलोनी में गुरुवार की देर रात आधा दर्जन लोगों ने चोरी का आरोप लगा कर तीन मजदूरों रामप्रीत राय (30), टुनटुन यादव (32) व पिंटू (25) की लाठी-डंडे से जम कर पिटाई की. रामप्रीत राय को नंगा कर पोल से बांध दिया गया और बेरहमी से चार घंटे […]
पटना : जक्कनपुर थाने के रेलवे लोको कॉलोनी में गुरुवार की देर रात आधा दर्जन लोगों ने चोरी का आरोप लगा कर तीन मजदूरों रामप्रीत राय (30), टुनटुन यादव (32) व पिंटू (25) की लाठी-डंडे से जम कर पिटाई की. रामप्रीत राय को नंगा कर पोल से बांध दिया गया और बेरहमी से चार घंटे तक पिटाई की. पिटाई से वह अधमरा हो गया और उसके गले पर पांव रख कर दबा दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.
फिर शव को लावारिस या भिखमंगा साबित करने के लिए मीठापुर आरओबी के फुटपाथ पर नंगा ही रख दिया और उसके बगल में रद्दी की गठरी रख दी. वहीं पिटाई से टुनटुन यादव व पिंटू अधमरा हो गये हैं. दोनों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है.
आरपीएफ कर्मी को आक्रोशित लोगों ने पीटा
घटना के विरोध में मृतक के परिजन व उसके गांव के लोग सैकड़ों की संख्या में जुट गये और आरपीएफ कर्मी गोपाल को जम कर पीटा. आक्रोशित लोग उसे भी पोल में बांधना चाहा, लेकिन तब तक आरपीएफ के कुछ जवान वहां पहुंच गये. इससे उसकी जान बची. लोगों ने बताया कि गोपाल व अन्य ने मिल कर रामप्रीत राय समेत तीनों को पीटा था. ग्रामीणों के दूसरे ग्रुप ने मीठापुर आरओबी को जाम कर दिया. सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे, तो मामला शांत हुआ.
मुख्य आरोपित सहित दो गिरफ्तार, सर्टिफिकेट की चोरी
मृतक के भाई चेतू के बयान पर गोपाल, विजय, सत्येंद्र के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं जक्कनपुर थाने में जाम करनेवालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. सदर डीएसपी के अनुसार कांड के मुख्य आरोपित आरपीएफ कर्मी गोपाल तथा आरपीएफ जवान का बेटा विजय को गिरफ्तार किया गया है, वहीं सत्येंद्र, विक्रम व अन्य फिलहाल फरार हैं.
सूत्रों के अनुसार रेलवे लोको कॉलोनी में अनधिकृत रूप से फ्लैट में कब्जा कर रहे वाले एनओयू के प्लस टू के छात्र विक्रम कुमार का सर्टिफिकेट व पैसा तीन दिन पहले चोरी हो गया था. इसके अलावा उस कॉलोनी में छोटी-मोटी चोरियां हुई थीं. वहां के लोग आसपास के मजदूरों पर चोरी का शक करते थे. गुरुवार की रात आधा दर्जन लोगों ने रामप्रीत, टुनटुन यादव व पिंटू पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया था.
नटुन की पत्नी ने भाग कर बचायी जान
टुनटुन यादव की पत्नी सुमित्र देवी ने बताया कि उसने तीनों को ले जाते देख लिया और वह भी पीछे-पीछे दौड़ते हुए रेलवे लोको कॉलोनी पहुंची. तीनों की पिटाई के दौरान सुमित्र ने जब बीच-बचाव किया, तो उसकी भी पिटाई कर दी और वहां से भगा दिया गया. रामप्रीत राय राघोपुर के जुरावनपुर गांव का रहनेवाला था तथा छह भाइयों में चौथे नंबर पर था. वहीं घायल पिंटू व टुनटुन यादव मीठापुर आरओबी के नीचे ही रहता है. टुनटुन यादव मूल रूप से नवादा का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement