अपराधियों से थर्रायी राजधानी : नंदकिशोर

जबसे आतंकराज के सूरमाओं से नीतीश ने दोस्ती गांठी है, बिल से अपराधी बाहर निकल आये हैं पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राज्य में अपराधियों के कहर से सूबे के नागरिक थर्रा उठे हैं. राजधानी भी इससे अछूती नहीं है. हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:27 AM
जबसे आतंकराज के सूरमाओं से नीतीश ने दोस्ती गांठी है, बिल से अपराधी बाहर निकल आये हैं
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राज्य में अपराधियों के कहर से सूबे के नागरिक थर्रा उठे हैं. राजधानी भी इससे अछूती नहीं है. हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं में भारी वृद्घि हुई है. पटना सिटी में आज दिनदहाड़े 26 लाख की लूट से लोग भयाक्रांत हो उठे हैं.
कहां है नीतीश जी, आपका कानून का राज? उन्होंने कहा कि इस साल अप्रैल तक 970 लोगों की हत्या हुई, जबकि अपहरण की 660 घटनाएं घटी हैं. फिरौती के लिए 25 लोगों को अगवा किया गया.
हैरत की बात तो यह है कि जनवरी, 2015 में कुल सं™ोय अपराध 13808 था, जो अप्रैल में बढ़ कर 16483 हो गया है. जबसे आतंकराज के सूरमाओं से नीतीश कुमार ने दोस्ती गांठी है, बिल में छिपे अपराधी बाहर निकल आये हैं और कहर बरपाने लगे हैं.
भाजपा जब तक सरकार में थी तो प्रशासन पर मजबूत पकड़ थी और अपराधियों की नकेल कसी गयी थी. भाजपा के अलग होने के बाद शासन पर नीतीश कुमार की पकड़ ढीली होने और शासनाधिकारियों के लिए राजद सुप्रीमो का आदेश जारी होने से अपराधी तत्व खुले विचरण करने लगे हैं और पुलिस प्रशासन पशोपेश में पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version