शिक्षा के क्षेत्र में हुआ व्यापक परिवर्तन : उदय नारायण चौधरी
पटना : मीठापुर में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में पिछले नौ-दस सालों में व्यापक परिवर्तन हुआ है. पहले जो शिक्षा की व्यवस्था थी उसमें विस्तार किया गया है. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़े इसके लिए पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की […]
पटना : मीठापुर में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में पिछले नौ-दस सालों में व्यापक परिवर्तन हुआ है. पहले जो शिक्षा की व्यवस्था थी उसमें विस्तार किया गया है. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़े इसके लिए पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गयी.
मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण को 10 हजार और सेकेंड डिविजन वाले को आठ हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. सामाजिक क्षेत्रों में भी नीतीश कुमार के शासन काल में परिवर्तन हुआ है. चौपाल में विधान पार्षद रामवचन राय ने कहा कि यह कार्यक्रम संगठन का बहुत बड़ा कार्यक्रम है. इससे पार्टी ग्राउंड लेबल तक जा रही है. इसमें साढ़े नौ सालों तक किये कामों को बताया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास कर रहा है. इस विकास की गति को जारी रखने के लिए फिर से जनता का साथ मिलना चाहिए. परचा पर चर्चा के दौरान दोनों जगहों पर जदयू के महासचिव रवींद्र सिंह, नवीन कुमार आर्य, इम्तियाज अहमद, अशोक कुमार, अनीता चौधरी, कंचन माला चौधरी, अंजलि सिन्हा, राजू, बालेश्वर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.