बिहार की खबरों के लिए क्लिक करें

1:56 PM हाजीपुर-गंगाब्रिज के साहपुर में एक बच्ची की मौत हो गयी है. जबकि 6 बच्चे बीमार हो गये है. पोलियो वैक्सिन से मौत होने की आशंका. 1:52 PM बेतिया – लौरिया के गनौली बरवा में मां-बेटे पर तेजाब से हमला किया गया है. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 1:48 PM पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:34 AM
1:56 PM

हाजीपुर-गंगाब्रिज के साहपुर में एक बच्ची की मौत हो गयी है. जबकि 6 बच्चे बीमार हो गये है. पोलियो वैक्सिन से मौत होने की आशंका.

1:52 PM

बेतिया – लौरिया के गनौली बरवा में मां-बेटे पर तेजाब से हमला किया गया है. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

1:48 PM

पटना -मानसून पहुंचा बिहार, पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश. मौसम विभाग ने दी जानकारी.

12 : 01 PM

बेतिया में मां-बेटे पर तेजाब से हमला, अस्पताल में भर्ती

11 : 42 AM

जहानाबाद में प्रर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़े हैं. रैफ के जवानों ने कुछ को हिरासत में भी लिया है. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही दो गुटों में झड़प हुई थी जिसको लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे.

10 : 48 AM

हाजीपुर में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 6 बच्चे बीमार हो गए हैं. यह गंगा ब्रीज थाना के साहपुरा की घटना है. रिपोर्ट के अनुसार पोलियो ड्रॉप पीने के बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे थे जिस कारण सिविल सर्जन ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

10: 25 AM

एनडीए ने सम्म‍िलित रूप से भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज 11 बजे एक प्रेस कॉंफ्रेंस का आयोजन किया है.

09: 50 AM

पटना : आज शाम सांसद पप्पू यादव राजभवन का घेराव करेंगे. घोराव के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version