बिढ़नी के डंक से हालत बिगड़ी
एकंगरसराय. प्रखंड के हैदरपुर गांव निवासी भाकपा के अंचल सचिव रामलखन पासवान को शुक्रवार शरीर में दर्जनों बिढ़नी के काट लेने से हालत काफी बिगड़ गयी. ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए उन्हें एकंगरसराय के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. लोगों ने बताया कि भाकपा नेता अपने खेत में काम कर रहे थे कि […]
एकंगरसराय. प्रखंड के हैदरपुर गांव निवासी भाकपा के अंचल सचिव रामलखन पासवान को शुक्रवार शरीर में दर्जनों बिढ़नी के काट लेने से हालत काफी बिगड़ गयी. ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए उन्हें एकंगरसराय के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. लोगों ने बताया कि भाकपा नेता अपने खेत में काम कर रहे थे कि अचानक सैकड़ों बिढ़नी उनके शरीर में डंक मार दिया, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े.