परचा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित
सिलाव. सिलाव के बड़ाकर गांव में शनिवार को जदयू की ओर से चौपाल लगाया गया. चौपाल में जदयू परचा पर परचा के तहत कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. चौपाल में राज परिषद् के सदस्य […]
सिलाव. सिलाव के बड़ाकर गांव में शनिवार को जदयू की ओर से चौपाल लगाया गया. चौपाल में जदयू परचा पर परचा के तहत कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. चौपाल में राज परिषद् के सदस्य मुन्ना मल्लिक,मो हबीबुल्ला खां,मो अनवर,मो गोल्डेन,मो बंधु खां, बाबूलाल रजक आदि गांव के सैकड़ों लोग चौपाल में मौजूद थे.