आज होगा ‘नेट’ का आयोजन
देश के 89 शहरों में होगा आयोजन84 विषयों में होगा नेट का संचालनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से सीबीएसई बोर्ड नेशनल इलीजिबिलीटि टेस्ट (नेट) का आयोजन 28 जून को होगा. ज्ञात हो कि इस एग्जाम के जरिये असिस्टेंट प्रोफेसर या जेआरएफ के रुप में परीक्षार्थी स्थापित होते हैं. सीबीएसइ द्वारा यह […]
देश के 89 शहरों में होगा आयोजन84 विषयों में होगा नेट का संचालनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से सीबीएसई बोर्ड नेशनल इलीजिबिलीटि टेस्ट (नेट) का आयोजन 28 जून को होगा. ज्ञात हो कि इस एग्जाम के जरिये असिस्टेंट प्रोफेसर या जेआरएफ के रुप में परीक्षार्थी स्थापित होते हैं. सीबीएसइ द्वारा यह आयोजन देश के 89 शहरों में कराया जायेगा. जिसमें 84 विषय होंगे. इसमें जो उम्मीदवार जेआरएफ क्वालीफाई करेगा वह पीजी में जो सब्जेक्ट होगा उसमें रिसर्च के योग्य होगा या उसी सब्जेक्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई कर सकेगा. देश के कई यूनिवर्सिटी, कई राष्ट्रीय संस्थान, आइआइटी जेआरएफ कैंडिडेट को फुल टाइम रिसर्च के लिए चुनते हैं. जेआरएफ या असिस्टेंट प्रोफेसर के योग्य होने के लिए नेट के तीनों पेपर में क्वालीफाइ होना जरूरी है.