अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाइनर व्हील क्लब ऑफ पटना के द्वारा वर्तमान सत्र में सदस्यो के द्वारा सामाजिक कार्य हेतु उनका योगदान और उपलब्धि का सम्मानित करने हेतु एक पुरस्कार कार्यक्रम ‘अभिनंदन’ वीरचंद पटेल मार्ग स्थित रोटरी भवन में शनिवार को आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि इनर व्हील (बिहार और झारखंड) 325 मंडलाध्यक्ष पूनम […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाइनर व्हील क्लब ऑफ पटना के द्वारा वर्तमान सत्र में सदस्यो के द्वारा सामाजिक कार्य हेतु उनका योगदान और उपलब्धि का सम्मानित करने हेतु एक पुरस्कार कार्यक्रम ‘अभिनंदन’ वीरचंद पटेल मार्ग स्थित रोटरी भवन में शनिवार को आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि इनर व्हील (बिहार और झारखंड) 325 मंडलाध्यक्ष पूनम प्रकाश सहाय थी. इनर व्हील क्लब के द्वारा संचालित धनुकी ग्राम में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु संध्या, उषा सिन्हा, अंजू गुप्ता, निमा प्रसाद को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि इनर व्हील (बिहार और झारखंड) 325 मंडलाध्यक्ष पूनम प्रकाश सहाय ने इनर क्लब पटना के द्वारा स्थापित नये क्लब इनर व्हील क्लब ‘नत्या’ को विधिवत चार्टर सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस अवसर पर क्लब सचिव प्रियंका कुमार ने बताया कि कैंसर पीडि़त बच्चों के लिए महावीर कैंसर संस्थान में पढ़ने और खेलने के लिए एक स्कूल संचालित किया गया है, गरीब कैंसर पीडि़त बच्चों को आर्थिक मदद उपलब्ध करने हेतु एक कैंसर रीलिफ फंड की स्थापना की गयी है. क्लब अध्यक्षा शोभा सिंह ने बताया कि धनकी ग्राम में लड़कियों और महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हेतु रोटरी और अन्य संस्थाओं के मदद से एक कंप्लीट पैकेज तैयार किया गया है जिसका लागत लगभग साढ़े सात लाख है.