एनओयू ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

– नामांकन संबंधी सूचना अब फोन पर प्राप्त कर सकते हैं छात्र – फोन नंबर व ई-मेल जारी विवि के द्वारा जारी किये गये संवाददाता, पटनानालंदा खुला विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में वर्ष 2015 में नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी के लिए विवि मुख्यालय बिस्कोमान भवन में भीड़ को देखते हुए विवि के द्वारा एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:06 PM

– नामांकन संबंधी सूचना अब फोन पर प्राप्त कर सकते हैं छात्र – फोन नंबर व ई-मेल जारी विवि के द्वारा जारी किये गये संवाददाता, पटनानालंदा खुला विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में वर्ष 2015 में नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी के लिए विवि मुख्यालय बिस्कोमान भवन में भीड़ को देखते हुए विवि के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसमें विवि के हर कोर्स और नामांकन संबंधी सभी तरह की सूचनाएं दी जायेंगी. विवि के द्वारा छात्रों की सुविधा को देखते हुए और विवि में बढ़ी भीड़ को कम करने के उद्देश्य से ये नंबर जारी किये गये हैं.छात्र 0612-2202013, 2201024, 2219767 तीन नंबरों पर अपराहन 11 बजे से शाम 5 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जबकि एक नंबर 0612-2206916 पर दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच फोन करके किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त छात्र एनओयूएटएनओयूडॉटऐकडॉटइन पर ई-मेल करके भी छात्र जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें विवि आने की जरूरत नहीं है. कुलसचिव एसपी सिन्हा ने कहा कि छात्र सिर्फ नामांकन लेने के समय ही विवि मुख्यालय आयें. वहीं विवि के वेबसाइट पर भी नामांकन संबंधी सूचनाएं छात्र प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version