मटुक नाथ बने हिंदी स्नातकोत्तर के विभागाध्यक्ष
– स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ायेंगे हिंदी संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के हिंदी स्नातकोत्तर विभाग का नया अध्यक्ष प्रो मटुक नाथ चौधरी को बनाया गया है. इसकी अधिसूचना शनिवार को विवि ने जारी कर दी. वे 30 जून को प्रो सुरेंद्र सिन्ग्ध की जगह लेंगे और एक जुलाई से विधिवत काम शुरू करेंगे. प्रो स्निग्ध […]
– स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ायेंगे हिंदी संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के हिंदी स्नातकोत्तर विभाग का नया अध्यक्ष प्रो मटुक नाथ चौधरी को बनाया गया है. इसकी अधिसूचना शनिवार को विवि ने जारी कर दी. वे 30 जून को प्रो सुरेंद्र सिन्ग्ध की जगह लेंगे और एक जुलाई से विधिवत काम शुरू करेंगे. प्रो स्निग्ध 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. विभागाध्यक्ष बनाये जाने के बाद मटूकनाथ ने कहा कि वे स्नातकोत्तर में स्मार्ट क्लास शुरू करेंगे और उसके जरिए हिंदी की पढ़ाई करायी जायेगी. इससे छात्रों में दिलचस्पी पैदा होगी. उन्होंने कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया जायेगा. उनकी परीक्षाओं पर ध्यान देंगे और उन्हें देश दुनिया के प्रति जागरूक किया जायेगा. भाषा का विशेष क्लास भी लगेगी. नेट की तैयारी भी छात्रों को विभाग में ही करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि नये छात्रों का क्लास जुलाई प्रथम सप्ताह में ही शुरू करवा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि महीने में एक बार छात्रों को शैक्षणिक फिल्म दिखाई जायेगी और छात्रों को शैक्षणिक यात्राएं भी करायी जायेंगी.