अधिकतर नलकूप ठप, किसान परेशान , बॉक्स

लाखो. जिले में मॉनसून की लेट-लतीफीसे किसानों का कृषि कार्य चिंता का विषय बना हुआ है. खरीफ फसलों का बोने का समय खत्म हो रहा है. इसे लेकर किसान काफी परेशान हैं. जिले के अधिकांश भू-भागों में किसान सब्जी की खेती कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, जिले के 90 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

लाखो. जिले में मॉनसून की लेट-लतीफीसे किसानों का कृषि कार्य चिंता का विषय बना हुआ है. खरीफ फसलों का बोने का समय खत्म हो रहा है. इसे लेकर किसान काफी परेशान हैं. जिले के अधिकांश भू-भागों में किसान सब्जी की खेती कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, जिले के 90 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित हैं. धबौली के किसान चंद्रशेखर भगत, शंभु राय व मो तसलीम ले बताया कि किसानों के लिए सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है. जगह-जगह सरकारी नलकूप खराब हैं. कहीं नलकूप ठीक है भी, तो विभाग की लापरवाही के कारण नाले दुरुस्त नहीं हैं. बिजली के कम वोल्टेज के कारण कई नलकूप बंद रहते हैं. नतीजतन कृषक पंपसेट के जरिये पटवन करने को मजबूर हैं. डीजल की कीमतें में वृद्धि के कारण पंपसेट मालिकों द्वारा किसानों से अधिक पैसे लिये जाते हैं. इससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सदर बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि इस ओर विभाग को पत्र लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version